गाजीपुर। शुक्रवार को मनोविज्ञान विभाग द्वारा स्नातक के अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी की अध्यक्षता एवं मनोविज्ञान परिषद के संयोजक डॉ शिव कुमार द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा सोनम कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोहा। स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा जागृति अग्रवाल, गुलिस्ता परवीन और फातिमा बानो ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा की महाविद्यालय में बिताए गए क्षण अमूल्य हैं जो हमेशा याद रहेंगे। उन्हें महाविद्यालय के प्रांगण में, मनोविज्ञान विभाग में कक्षा में और कक्षा के बाहर क्षेत्र अध्ययन के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के गेम्स हुए एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। अंतिम वर्ष की छात्राओ ने PPT के माध्यम से महाविद्यालय में बिताए गए अविस्मरणीय पलों को साझा किया।
मनोविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ शिव कुमार ने छात्राओं को भविष्य में मनोविज्ञान में कैरियर बनाने और जीवन में आगे बढ़ने का आशर्वाद दिया । प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी ने अपना अध्ययन काल पूर्ण कर चुकी छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें महाविद्यालय से सदैव जुड़े रहने की आकांक्षा व्यक्त की। विदाई समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर बी. ए. अंतिम वर्ष की छात्रा जागृति को मिस फेयरवेल चुना गया तथा रानी यादव को मिस इंटेलीजेंट , प्रियंका यादव को मिस चार्मिंग, फौज़िया को मिस ब्यूटीफुल और नेहा यादव को मिस एलिगेंट चुना गया । समारोह का आयोजन स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा किया गया । मंच संचालन रितु एवं मालती ने किया। अंजलि, सुप्रिया, मानसी, महेक, खुशी, पूर्णिमा, बुशरा आदि छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. सारिका सिंह, डॉ. विकास सिंह डॉ. शंभू शरण प्रसाद, नेहा कुमारी आदि प्राध्यापक सहित मनोविज्ञान विभाग की छात्राएं उपस्थित रहीं।