लाल दरवाजा पावर हाउस के बाहरी हिस्से में रखे दोनो ट्रांसफार्मर धूं धूं कर जल उठा ट्रांसफार्मर
गाजीपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के बीचो बीच लाल दरवाजा पावर हाउस पर शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। भीषण आग की वजह से पास में लगे दूसरे ट्रांसफार्मर में भी अचानक आग लग गई। आग लगी की घटना जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो फौरन आग बुझाने में जुट गए और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। वही ट्रांसफार्मर में लगे भीषण आग की सूचना पर दमकल की एक गाड़ी भी पहुंच गई और आग बुझा रहे लोगों के साथ दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया तब तक दोनों ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। वही आपकी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अधीक्षण अभियंता पुरानचंद भी पहुंच गए और आग लगने के कारण के बाबत उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है आग लगी की घटना में पास में लगे दूसरे ट्रांसफार्मर भी आपकी चपेट में आ गया जिसकी वजह से दोनों ट्रांसफार्मर ढूंढो कर जल गया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।