रिपोर्टर: आशीष गोंड क्रांति
गाजीपुर। जय मां काली ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मंजीत सिंह चौहान के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। यह प्रतियोगिता पांच दिवसीय प्रतियोगिता है जिसमें एंट्री फीस 850 रुपए रखी गई है और इसका प्रथम पुरस्कार ₹7000 व बड़ी ट्रॉफी है द्वितीय पुरस्कार ₹4000 व छोटी ट्रॉफी है यह फूल बाउंड्री मैच है जो की बोगन ग्रामीण बैंक के पीछे जिला गाजीपुर में करवाया जा रहा है यह मैच प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ हो जाता है। इस प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान दिनेश चौहान,सुग्रीव,राजकुमार सिंह थे। इस प्रतियोगिता के कार्यकर्ता अभय अभिषेक भूपेंद्र सनी योगेंद्र प्रवीण (गोलू) मिंटू विपिन सुजीत भूपेंद्र आकाश राज संदीप विशाल और सत्यम राजपूत रहे।प्रथम दिवस प्रतियोगिता में गाजीपुर ,रायपुर और बोगना की दो टीम ने प्रतिभाग किया।