गाजीपुर। जमानियां के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित रुद्रेश सिंह के आवास पर महाराणा प्रताप सिंह की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी। इस दौरान आयोजको द्वारा आते जाते लोगों मे शरबत का वितरण किया गया। अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष एवं लोकप्रिय राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे गुरुवार को रेलवे स्टेशन बाजार स्थित रुद्रेश सिंह के आवास पर जहाँ जयंती को धूमधाम से मनाया गया। वही अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा के सैकड़ों कार्यकर्ताओ के सहयोग से आते जाते राहगीरों को शरबत पिलाया।इस दौरान क्षेत्रीय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने विस्तार से बताया की महाराणा प्रताप सिंह राज्याभिषेक और् प्रताप और चेतक हल्दीघाटी का युद्ध शक्ति सिंह द्वारा प्रताप की रक्षा मानसिंह से भेंट। तथा प्रताप की प्रतिज्ञा कठोरजीवन यापन एवं अकबर द्वारा प्रशंसा इसके साथ पृथ्वीराज द्वारा राणा के स्वाभिमान की जागृति दुर्गों पर अधिकार राणा की मृत्यु वीरता के परिचायक का पुरा नाम  महाराणा प्रताप जन्म 9 मई, 1540 ई.जन्म भूमि कुम्भलगढ़, राजस्थान मृत्यु तिथि29 जनवरी, 1597 ई.पिता/माता पिता- महाराणा उदयसिंह, माता- रानी जीवत कँवर राज्य सीमा मेवाड़ शासन काल1568–1597 ई. शा. अवधि29 वर्ष धार्मिक मान्यता हिंदू धर्म युद्ध हल्दीघाटी का युद्ध राजधानी उदयपुर पूर्वाधिकारी महाराणा उदयसिंह उत्तराधिकारी राणा अमर सिंह राजघराना राजपूताना वंश सिसोदिया राजवंश। उन्होंने बताया की महाराणा प्रताप ने एक प्रतिष्ठित कुल के मान-सम्मान और उसकी उपाधि को प्राप्त किया था। परन्तु उनके पास न तो राजधानी थी। और न ही वित्तीय साधन। बार-बार की पराजयों ने उनके स्वबन्धुओं और जाति के लोगों को निरुत्साहित कर दिया था। फिर भी उनके पास अपना जातीय स्वाभिमान था। महाराणा प्रताप का जन्म- 9 मई, 1540 ई. कुम्भलगढ़, राजस्थान; मृत्यु- 29 जनवरी, 1597 ई.)[१] का नाम भारतीय इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रतिज्ञा के लिए अमर है। वे उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। वह तिथि धन्य है। जब मेवाड़ की शौर्य-भूमि पर 'मेवाड़-मुकुट मणि' राणा प्रताप का जन्म हुआ। वे अकेले ऐसे वीर थे, जिसने मुग़ल बादशाह अकबर की अधीनता किसी भी प्रकार स्वीकार नहीं की। वे हिन्दू कुल के गौरव को सुरक्षित रखने में सदा तल्लीन रहे। राजकुमार सिंह ने बताया की महाराणा प्रताप की जयंती विक्रमी सम्वत् कॅलण्डर के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है। इसके साथ ही अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष ने अपने हाथों से उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ को नारंगी गमछा से सर पर साफा बांधा। उक्त मौके पर अमरेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, प्रभाकर सिंह, रुद्रेश सिंह के साथ दर्जन भर कार्यकर्ता और सहयोगियों का जमघट रही, जयंती पर पुष्प चढ़ाते हुए। जिलाध्यक्ष और रुद्रेश सिंह।