गाज़ीपुर। जिले के मरदह विकास खंड के गाईं (देऊपुर ) के संतोष यादव पुत्र स्व संभारू यादव का चयन इलहाबाद विश्वविद्यालय में हिन्दी विषय में शोध के लिए हुआ है।

संतोष यादव नें प्रारंभिक  तथा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षामरदह के माता तपेस्वरी इंटर कॉलेज से प्रथम श्रेणी में पास की, इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए इलहाबाद चले गए 


इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक तथा परास्नातक भी प्रथम श्रेणी में पास की। परास्नातक अध्ययन के दौरान ही संतोष नें JRF हो गए।

संतोष नें आल इंडिया शोध प्रवेश परीक्षा भी पास की है।

संतोष यादव नें फोन पर वार्ता में बताया की उनका लक्ष्य प्रोफेसर बनने का है।

संतोष नें अपनी सफलता का श्रेय अपने बढे पिता स्व मोती यादव, बढ़ी माँ और शिक्षिका उषा देवी माँ तारा देवी, मित्रों और पी एन इंटर कॉलेज में अध्यापक ओमकार यादव को दिया।