दिन रात लगातार मिट्टी ढ़ुलाई की जा रही
मरदह। थाना क्षेत्र के मटेंहू, टिसौरी, गांई, चंवर, बसवारी, बहतुरा, घरिहां, महिपालपुर, चनखरा, सिहोरा, झोटारी, सहित दर्जनों गांव में बेधड़क अवैध खनन हो रहा है।जो कहीं ना कहीं क्षेत्रीय अधिकारियों के मिली भगत का नतीजा है कि लगातार दस दिनों से नाबालिक चालकों द्वारा दिन रात लगातार मिट्टी ढ़ुलाई की जा रही है। जिससे गांव के लोग काफी भयभीत वह दुर्घटना को लेकर आशंकित हैं। गांव के दो लोग मरने से भी बच चुके हैं।