मोदी के कार्यो तथा पार्टी के विचारों को बताया
गहमर। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना राय व प्रत्याशी पुत्री वंदना राय, बड़ी बहू वंशिका राय ने आज कामख्या धाम मंदिर पर दर्शन पूजन कर टिसौरा, लहुआर, सैदाबाद में घर घर सम्पर्क किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो तथा पार्टी के विचारों को बताया। इस अवसर पर किरन सिंह, माया सिंह, सुनिता सिंह, सरोज राय, रम्भा राय, रोली विश्वकर्मा, चंद्रकला राजपूत, गुड्डी पांडेय, लालमुनी गोड उपस्थित रही।