मरदह। ब्लाक के गोबिंदपुर में डॉ० भीमराव अम्बेडकर खेल मैदान में वोटर प्रिमियर लीग का फाइनल मैच तिलाड़ी गांव बनाम फेफरा गांव के बीच खेला गया।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलाड़ी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 128 रन बनायी।लक्ष्य का पीछा करते हुए फेफरा गांव की टीम ने 9.4 ओवर में  129 रन बनाकर विजयी रही।दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

मैच से पूर्व सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित दर्शकों को चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया।इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव कहा कि निर्वाचन आयोग शत् प्रतिशत मतदान को लेकर गंभीर है,इसी को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है,इसी कड़ी में निर्वाचन विभाग ने वोटर प्रीमियर लीग कराने का निर्णय लिया है। जिससे ग्रामीण अंचलों में 18 वर्ष पूर्ण के युवाओं बीच यह जागरूकता मैंच मतदाताओं को जागरूक करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।जिसका परिणाम आगामी चुनाव में मतदान के दिन देखने को जरूर मिलेगा।इस मौके पर 

खंड विकास अधिकारी अनुराग राय, सीमा,बीईओ राजीव यादव,एडीओ कौशल किशोर,भूपेंद्र सिंह, प्रधान राधेश्याम यादव,कमलेश यादव,अनिल यादव लालजी यादव, वकील राम, मुकेश कन्नौजिया, नितेश गोड़,सुबेदार यादव,सचिव राजेन्द्र,अखिलेश,धर्मेन्द्र,रमेश,अवधेश,दीपक,मनोज,सुनील, ज्योति,अंकिता आदि लोग मौजूद थे।