गाजीपुर। अति ज्वलनशील पदार्थों में शामिल पेट्रोल ग्रामीण क्षेत्रों में सडक किनारे बनी किराना, चाय नाश्ता की दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा है। पेट्रोल पंप से केन या बोतलों में भी पेट्रोल भर कर दिया जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद भी इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कुछ लोग झोपड़ी और टीन शेड में रुपयों की लालच में अपनी और दूसरों की जिन्दगीयों से खिलवाड़ कर रहे है। यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है, इस तरह खुलेआम पेट्रोल या डीजल बेचने को लेकर लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में थोड़ी थोड़ी दूर पर प्लास्टिक की केन में पेट्रोल भरकर ज्यादा दाम में बेचने


वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में सडक किनारे पेट्रोल बेच रहे हैं। जिम्मेदार इसपर आंखे मूंदे दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को अवैध पेट्रोल डीजल की बिक्री पर लगाम लगाना चाहिए। प्रशासन को खबर है, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही जिले के अधिकतर चट्टी चौराहे पर बिक रहे अवैध पेट्रोल की जानकारी जिला प्रशासन को है, जनपद के रेवतीपुर ब्लाक में आने वाले अनेकों चट्टी चौराहों पर अवैध पेट्रोल धड़ल्ले से बिक रहे हैं, बढ़नी बेटाबर, ताजपुर सडक किनारे दुकानों पर अवैध पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है। इन रास्तों से प्रशासनिक अधिकारी भी आते जाते हैं। दिखावे के लिए छिटपुट कार्रवाई की जाती है। अवैध पेट्रोल ग्रामीण क्षेत्रों मेंचंद कदम चलने के बाद ही आपको डीजल-पेट्रोल मिल जाएगा। अनेकों स्थानों पर अवैध पेट्रोल बेचने वाले प्लास्टिक की केन में लाल, नीला रंग का लिक्विड बेच रहे हैं। ये पेट्रोल और डीजल ही है जो पेट्रोल पंप से 10 से 20 रुपए अधिक दामों पर बेचते हैं।