औड़िहार। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन मंगलवार को सैदपुर स्थित लोकसभा केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुआ l,  सम्मेलन को संबोधित करते हुए  प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा यह चुनाव प्रदेश और देश का नहीं है बल्कि  यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी संग्राम है l, विश्व के तमाम देशों की निगाहें इस चुनाव पर लगी है,  इसके साथ ही देश विरोधी ताकते इस चुनाव पर नजर गड़ाये हुए हैं lखासतौर से चीन और पाकिस्तान के लोग अभी से भाजपा विरोधी राग अलाप रहे हैं l

 उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी दलों के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है ऐसे में वह अनर्गल प्रलाप कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं l ऐसे में भाजपा से जु़ड़े  कार्यकर्ताओं को आगाह किया और कहा कि असली लड़ाई चुनाव के दिन बूथों पर होती है lसारा  परिणाम बूथों  पर किए गए संघर्षो से सामने आता हैं l  ऐसे में बूथ स्तर तथा शक्ति  केंद्रों  से जुड़े कार्यकर्ता अपने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं से संपर्क बनाए रखें तथा उनसे संपर्क  साध कर उन्हें पार्टी की रीति नीति  से अवगत करायें l और अधिक से अधिक मतदान कराने में अपनी ताकत झोंक दें l 

 सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी नें  कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व और चुनाव के समय पर उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला l सम्मेलन को लोकसभा प्रभारी आर पी  कुशवाहा, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर अखिलेश सिंह, शालिनी यादव, नरेन्द्र पाठक,नगर पंचायत की अध्यक्ष सुशीला सोनकर, पूनम मौर्या, आशु दुबे, शैलेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह,सोमारु चौहान,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, मारकंडे चौहान, श्याम कुंवर मौर्य, संतोष भारद्वाज सहित आदि अन्य मौजूद थे lसंचालन जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया।