गाजीपुर ।कोतवाली पुलिस ने आज मामूली विवाद में हुई हत्या का खुलासा किया और हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।

बता दें कि 13 मई को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर चट्टी पर युवक राजकिशोर बिंद की लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी गयी थी ।रजकिशोर करण्डा थाना क्षेत्र के परमेठ बिंदपुरवा का रहने वाला था और सदर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर चट्टी पर उसने पान और बीड़ी की दुकान कर रखी थी । 13 मई की रात करीब 10 बजे राजकिशोर अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी उसके ही गांव के रहने वाले कृष्णा बिंद , अंगद बिंद , गजनी बिंद , टुनटुन बिंद और रामायन बिंद उसकी दुकान पर पहुंचे और और उससे बीड़ी मांगा । राजकिशोर दुकान बंद कर रहा था और उसने उनको बीड़ी देने से मना कर दिया । उस समय ये सभी शराब के नशे में धुत थे और ये बात इन पांचों को इतनी नागवार गुजरी की इन्होंने राजकिशोर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।इनके पास कुल्हाड़ी भी थी जिससे उन्होंने राजकिशोर पर हमला किया।इसी दौरान राजकिशोर को बचाने आये उसके पिता अंतू बिंद भी पर भी इन्होंने हमला बोल दिया।हमले में घायल राजकिशोर और उसके पिता अंतू बिंद को अस्पताल ले जाया गया जहां राजकिशोर की मौत हो गयी और उसके पिता अंतू बिंद को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफ़र कर दिया गया । अंतू बिंद का वहां अभी भी इलाज चल रहा है । इस मामले में आज एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों और मृतक का पहले से भी उधार के कुछ पैसों को लेकर विवाद था और पहले भी उनके बीच इसको लेकर मारपीट हो चुकी थी।13 मई को ये सभी शराब के नशे में थे और नशे में ही इनका आपस मे विवाद हुआ और मारपीट हुई।मारपीट में राजकिशोर और उसके पिता अंतू बिंद घायल हो गये।इलाज के दौरान राजकिशोर की मौत हो गयी और अंतू का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।मामले में आरोपी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है ।