मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
गाजीपुर के ज़मानियां स्थानीय द्रोणा तीरंदाजी अकेडमी हेतिमपुर के शूटिंग रेंज पर आज 5 मई को गाजीपुर तीरंदाजी संघ द्वारा मतदान जागरूकता रैली की गई ।जिसमे महिला महाविद्यालय हेतिमपुर से तहसील मुख्यालय तक जनपद के तीरंदाजी खिलाड़ियों द्वारा सचिव नंदू दुबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिला खेल अधिकारी अरविंद जी के निर्देश पर मतदाताओं को उनके अधिकार और सत प्रतिशत मतदान के बारे में बताया गया। क्षेत्र में इस अभियान को भरी समर्थन मिला और सचिव नंदू दुबे युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है। इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मुख्य कोच सतीश जी और उनकी टीम मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को कोई असुविधा ना हो उसकी कार्ययोजना बना कर स्थानीय प्रशासन को सहयोग करेंगे। खिलाड़ियों के इस कार्यक्रम को सराहा गया। राष्ट्रीय खिलाड़ियों में रोहित सिंह संदीप सिंह ,चंद्र प्रकाश, आशुतोष यादव, कुनाल सिंह विशाल, सौरभ सिंह, शिवम, युवराज, विराट, अंजलि कुमारी, अंश सिंह, सर्वानंद तिवारी आदि खिलाड़ी रहे।