गाजीपुर। कड़ाके की धूप वह भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षी भी तोड़ रहे दम पक्षियों तक को पीने को नहीं मिल रहा। समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने मुख्य अभियंता से बात किया। उन्होंने बताया 2 से 3 दिन में पानी पहुंचाने में लगेगा। भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षीयो के ऊपर संकट के बदल नजर आ रहे हैं। मौसम की बेरुखी की वजह से ताल पोखरिया सूख चुकी हैं। दूर- दूर तक पीने को पानी नहीं दिख रहा। जिस कारण पशु पक्षी प्यास के कारण दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। नहर में समय से पानी न आने की वजह से यह संकट और भी गंभीर हो गया है। इसके पूर्व में इस प्रकार की समस्या नहीं थी। क्योंकि बीच में एक दो बार बारिश हो जाया करती थी। जिससे पक्षियों को पीने का पानी मिल जाया करता था। लेकिन इस बार समय और मौसम दोनों अनुकूल नहीं है, ना तो बारिश हुई और ना ही नहर में पानी आया। कभी भी न सूखने वाले ताल पोखरी सूख चुके हैं। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए राजकुमार मौर्य ने मुख्य अभियंता से टेलिफोनिक बात की तो उन्होंने बताया कि अभी दो-तीन दिन मे और लग जाएंगे।