गाजीपुर। बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में मताधिकार जागरूकता अभियान का आयोजन बरही मे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब समीम अब्बासी ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि यूनाइटेड मीडिया के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव तथा नया सवेरा फाउंडेशन के अध्यक्ष नजमुस साकिब अब्बासी रहे। करंडा से जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार राम, समाजसेवी मुनेश्वर सागर व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत मैरिज हॉल बरही के संस्थापक हरिनारायण यादव और कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मौर्य ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब समीम अब्बासी ने कहा कि महिलाओं को संगठन बनाकर कार्य करना चाहिए तब जा करके एक सशक्त भारत का निर्माण होगा। उन्होने ने मौजूदा भारत की वर्तमान स्थिति पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि समाज में महिलाओं का स्थान बहुत ही निचले पायदान पर है। समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति चिंता का विषय बना हुआ है, और प्रशिक्षण की आवश्यकता है। ग्रामीण अंचल मे समस्याओं की भरमार है। उन्होंने कहा कि एक जून को सभी लोग अपने परिवार के लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि वोट डालने से एक नई सरकार का निर्माण होगा और हमें मजबूत लोकतंत्र मिलेगा। कार्यक्रम में 120 बालिकाओं को समर्थ स्कीम के तहत प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रमाण पत्र पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे। सभी बच्चियों ने एक स्वर में कहा कि हम सब के लिए हमारी  टीचर सावित्री मौर्य प्रेरणा की स्रोत हैं। उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। वह पढ़ाई के साथ-साथ हर विषय, बिंदु पर ध्यान देती हैं। उनका व्यवहार उत्तम है। कार्यक्रम में संतोष गुप्ता, राहुल मौर्य, अनमोल मौर्य और श्रीकांत विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में हरिनारायण यादव ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।