गाज़ीपुर। मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती टीबी मरीज देवानंद के सपने को पूरा करने के लिए आगे आए। अस्पताल का कर्मचारी बनाया अपना जीवनसंगिनी। भर्ती टीबी के मरीज देवानंद कासिमाबाद जिला गाजीपुर की हालत गंभीर बनी हुई हैं जिनको अपनी बेटी आकांक्षा की शादी की चिंता सताए जा रही थी। अस्पताल कर्मियों के सहयोग से अस्पताल कर्मी मोनू निवासी जिला चन्दौली ने भर्ती टीबी के मरीज देवानंद की पुत्री आकांक्षा से शादी करने के लिए राजी हो गया। आकांक्षा और मोनू के परिजनों से बातचीत करके दोनों परिवारजनों के रजामंदी से समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह एवं रामू के सहयोग से आकांक्षा और मोनू की बड़ी धूमधाम से बड़ा महादेवा मन्दिर में विधि विधान से विधिवत शादी कराई गई।
विडियो देखे 👇👇👇👇👇
विडियो देखे👆👆👆👆👆
नव दवंती ने अस्पताल पहुंचकर पिता देवानंद के अलावा डॉ. नारायण पाण्डेय, डॉ. अब्दुल माजिद, डॉ. आर.एम पाठक आदि से आशीष लिया।