गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के कंसहरी गांव में आज      दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे ड्यूटी कर रहे , सफाई कर्मचारियों की घोड़ा बेचकर सोते हुए , वीडियो वायरल     हो रहा है । जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही , योजनाओं में एक ऐसी योजना है , जो प्रत्येक गांव में साफ सफाई करने के लिए कुछ सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है । उस ड्यूटी को मुस्तैद पूर्वक करने के बजाय  देर रात में घोड़ा बेचकर ड्यूटी पर आए , सफाई कर्मचारी अखिलेश यादव सोते हुए पाये गये । वहीं विनय कुमार भास्कर बिना सुचना दिए , गायब रहे । जबकि जिम्मेदारी निभा रहे , सफाई कर्मचारियों में राजेश कुमार यादव एवं रामप्रवेश गौतम मौके पर काम करते हुए , पाए गए । लगातार मरदह ब्लॉक क्षेत्र में सो रहे , सफाई कर्मचारी के मामले को बताने के बाद भी मरदह ब्लॉक के एडीओ  पंचायत कौशल किशोर सिंह के कान में जूं तक नहीं रेंगता । इस मामले की जानकारी पत्रकारों ने जब एडीओ पंचायत  को देना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ । ऐसा मरदह ब्लॉक क्षेत्र में कई ऐसे मामले आए जो गांव में ड्यूटी करने की बजाय हाजिरी लगाकर घर चले जाते हैं । तथा ड्यूटी करने के दौरान सोते भी नजर आते हैं । ऐसे कई मामलों को जानकारी देने के बाद भी एडियो पंचायत सहित डीपीआरओ द्वारा ऐसे कर्मचारियों को कोई कार्रवाई नहीं किया गया , ताकि कर्मचारियों में बदलाव आ सके । जबकि कुछ दिन पहले मरदह पंचायत भवन पर सफाई कर्मचारीयों द्वारा हाजिरी लगाकर गायब रहे , तो वहीं पंचायत भवन में रोजगार सेवक का सोते हुए , वीडियो वायरल होने के बावजूद भी एडीयों पंचायत द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया । जबकि एडीओ पंचायत से पत्रकारों ने जानकारी लिया तो गोलमाल करते हुए , सफाई कर्मचारीयों को स्पष्टीकरण का हवाला   देते हुए , मामले को टालते रहे । अब फिर देखना है कि   उच्च अधिकारियों द्वारा इन सफाईकर्मी को क्या कारवाई होता है या फिर वैसे ही टाल दिया जाता है ।