गाजीपुर। गाजीपुर के प्रख्यात डाक्टर कृतिका जायसवाल के नेतृत्व मे गर्विता हास्पिटल मे नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे वाराणसी की बिख्यात डाक्टर शिवाली त्रिपाठी ने मेल व फिमेल इनफर्टिलिटी मरीजो का चेकअप करके दवा वितरण किया तथा वाराणसी से गाजीपुर आना स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिवाली त्रिपाठी से मरीज बहुत दिनो डाक्टर से मिलना चाहते थे। और आज मील कर मरीजो मे खुशी का माहौल रहा।
वीडियो देखे🙏
मरीजो की खुशी देखकर डाक्टर कृतिका जायसवाल भी गदगद हो गई। उक्त मौके पर डाक्टर राजीव मंडल, डाक्टर स्वाती, डाक्टर शाहिन, रानी, खुश्बू, मंजू पाल, एवं सैकड़ो मरीज जिले को कोने- कोने से आये थे। उपस्थित सभी लोगों ने डॉक्टर कृतिका जयसवाल के इस नेक कार्य के लिए अभार प्रकट किया।
मरीजो की खुशी देखकर डाक्टर कृतिका जायसवाल भी गदगद हो गई। उक्त मौके पर डाक्टर राजीव मंडल, डाक्टर स्वाती, डाक्टर शाहिन, रानी, खुश्बू, मंजू पाल, एवं सैकड़ो मरीज जिले को कोने- कोने से आये थे। उपस्थित सभी लोगों ने डॉक्टर कृतिका जयसवाल के इस नेक कार्य के लिए अभार प्रकट किया।