ग़ाज़ीपुर । जमानिया तहसील नगर पालिका के कुमार मैरिज लॉन में ईद व होली मिलन समारोह जमानिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें दूर दराज़ से आए हुए लोगों ने शिरकत की मुंबई से आई हुई मशहूर गायिका डिंपल भूमि ने गज़ले ,गीत ,नाजम ,सुनाया और अपने प्रोग्राम में एकता भाईचारे का संदेश दिया ।वहीं जमानिया के नव युवक उभरते हुए सितारे आजाद टाईगर ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया ,आज़ाद टाइगर ने भोजपुरी ,हिंदी, उर्दू तेर्ज़ पर गाना गाया, जमानियावासी आपने लाल आज़ाद टाइगर की कला का प्रदर्शन देख बहुत ही प्रसन्न हुए
इस अवसर पर जमानिया के लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिला वहीं इस सम्मेलन के करता धर्ता दिनेश जालान ने अपने आए हुए मेहमानों का सेवई खिला कर स्वागत किया। और इस प्रोग्राम में गंगा जमुनी तहजीब नजर आई
जिसमें सभी पार्टियों के नेतागढ़ सभी दलों के समाजसेवी आम जनता सभी लोग उपस्थित रहे ,नगर पालिका जमानिया अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता दिलदारनगर अध्यक्ष अविनाश जयसवाल गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक आकाश गाजीपुरी समाजसेवी ,रिजवान अहमद अध्यक्ष जमानिया वेलफेयर फाउंडेशन(बी सी हाउस) एजाज अहमद खान ,व्यास मुनि ,दानिश,मेराज शाह,सेराज खान,सय्यद जुहेर, शहिद हसन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शाहज़ाद खान आदि लोग इस प्रोग्राम में उपस्थित रहे।