चंदन तिवारी और मुखराम सिंह यादव प्रदेश सचिव पद पर हुए, मनोनीत
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र यादव की उपस्थिति में चंदन तिवारी व मुखराम सिंह यादव को अधिवक्ता प्रकोष्ठ मे प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। केंद्र की सरकार व प्रदेश की सरकार संविधान को धीरे-धीरे खोखला करती जा रही है। नव नियुक्त प्रदेश सचिव चंदन तिवारी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार रोजी, रोजगार और स्वास्थ्य की बात ना करके धर्म एवं जाति की बात कर रही है। जिससे युवाओं एवं जनता का कोई सरोकार नहीं है। बैठक में अधिवक्ता राघवेंद्र साहू, कन्हैया सिंह यादव, राजकुमार सिंह यादव, आत्मा यादव, रामजस आदि उपस्थित रहे।