गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान पीआरडी जवान से मारपीट तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने व उन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाली घटना का अनावरण करते हुए नौ फर्जी ट्रांसजेन्डर / अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 29/30 अप्रैल की रात्रि थाना क्षेत्र के उतराँव बाजार में, दो पीआरडी के जवान गश्त/पिकेट ड्यूटी पर थे। उसी दौरान संदिग्ध आ रही एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर टोका गया तो मोटर साईकिल चालक व पीछे बैठे ट्रांसजेन्डर पीआरडी जवानों से बहस करने लगे व वापस चले गये। थोड़ी देर बाद वह मोटर साईकिल सवार अपने अन्य ट्रांसजेन्डर साथियों के साथ इकट्ठा होकर आये और पीआरडी जवानों के कार्य में बाधा डालते हुये गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए, लाठी डण्डा से पीटने लगे इसके बाद जान से मारने की नीयत से पीआरडी जवानों पर तमंचा से फायरिंग कर वहाँ से भाग गये। पीआरडी जवानों के तहरीर के आधार पर थाना पर विभिन्न धाराओं में चार नामजद व आधा दर्जन अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। वांछित अभियुक्तगण सुनील सिंह पुत्र स्व. रामचन्दर सिंह निवासी ग्राम गड़ार तथा किशन यादव पुत्र कुबेर यादव ग्राम उतरांव थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को, मंगलवार को समय 15.15 बजे गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात अन्य वांछित अभियुक्त प्रमोद पुत्र मुन्ना यादव निवासी लट्ठूडीह को एक मई को घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।