कटघरा।22 मई दृढ़ निश्चय ही किसी को लक्ष्य तक पहुंचा सकता है। और भारतीय जनता पार्टी ने सदैव लक्ष्य को लेकर राजनीति किया है।यह बात आज नन्दगंज मंडल के नैसारा, देवसीहा, किशोहरी, मदारपुर, राजुपुर, कुसम्ही खुर्द, सौरी, टारडीह, भिक्खेपुर, गोला, सिहोरी और रेवासा मे जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा और कहा कि आज जम्मू कश्मीर से धारा 370,35 ए को हटाने में भी भारतीय जनता पार्टी का वही लक्ष्य भरा चिंतन सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी सांसद, विधायक, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ी और न लडती है भाजपा राजनीति के माध्यम से भारत के गौरव को बढ़ाने तथा जनता की सेवा का काम करती है।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष सोमारु चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़े वर्ग सहित समाज के सबसे कमजोर और पिछड़ों को नेतृत्व प्रदान कर सम्मानित करने का काम किया है
इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश बिन्द, शशिकांत शर्मा, विनीत शर्मा, इंद्रदेव प्रजापति, सुरेंद्र यादव, सोनू सिंह, राम जी बलवंत सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे सभाओं का संचालन मनोज बिंद ने किया ।