गाजीपुर। गर्मी के मौसम के कारण जिला अस्पताल में बुखार का और डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। प्रतिदिन औसतन 40 से 50 बुखार और डायरिया के मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। कई वार्डो में मरीजों की संख्या बढ़ाने की वजह से कुछ मरीज का इलाज स्ट्रेचर पर भी अस्पताल प्रशासन करवा रहा है। जब हमारे मीडिया प्रतिनिधि ने संबंधित अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि बेड फूल है हम कहां से बेड लाए। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि घर पर ही बुखार को ठीक करने के लिए मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खा रहे हैं। हालांकि मंगलवार को जनपद को चिलचिलाती धूप से कुछ हद तक राहत मिली। गर्मी के कारण लोग बुखार और डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। इसके कारण जिला अस्पताल में बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं पीजी कॉलेज कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कपिल देव शर्मा ने कहा कि मंगलवार को अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।