गाजीपुर। मरदह ब्लॉक के अंतर्गत कोदई ग्राम सभा में बंदरो का आतंक चल रहा है ग्रामीण दहशत में समय बिता रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोदाई ग्राम सभा में एक महीने से एक पागल बंदर का भय लोगों के अंदर इस कदर समाया हुआ है कि कोई भी बिना किसी को साथ लिए बाहर नहीं निकल रहा है। तकरीबन दर्जनों से ज्यादा लोगों को बंदर का शिकार होना पड़ा है। बीती रात को सोए  हुए कई लोगों पर बंदर ने हमला कर दिया। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह भी पागल बंदर के प्रकोप से बच नहीं पाए, जिनका मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। गोविंदपुर के भोला राजभर भी बंदर का शिकार हो चुके व कई महिला भी घायल हो चुकी है।  ग्राम प्रधान से जब इसकी सूचना मांगी गई तो ग्राम प्रधान ने कहा कि ये हमारे बस की बात नहीं है। मरदह ब्लॉक के वीडियो को भी यह बात संज्ञान मे लाया गया कि कोदई ग्राम सभा में पागल बंदर का अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इसका कोई उपाय आप के द्वारा किया गया या नहीं। वीडियो साहब भी पल्ला झाड़ कर निकाल लिए कि यह काम बन विभाग का है। हम लोगों के पास कोई फंड नहीं होता है ना ही किसी नियमावली में लिखा है कि हम बंदर से ग्राम सभा को मुक्ति दिलाये। इंद्रजीत सिंह और पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि वीडियो और ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण इतने अधिक लोगों को घायल होना पड़ा है। यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है, सूचना के बाद भी सक्षम अधिकारी एक्शन नहीं लेते हैं। तो जिला अधिकारी को पत्र सौंपकर कर समस्या से अवगत कराया जाएगा।