गाजीपुर के दिलदार नगर इंसाफवादी कांग्रेस पार्टी ने अफजाल अंसारी को गाजीपुर लोकसभा सीट पर समर्थन दिया। दिलदार नगर के गाज़ी मंजिल हुसैनाबाद में इंसाफवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद अहमद गाज़ी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत वर्ष की आन बान शान की बुनियाद देश का संविधान आज ख़तरे में है इसे बचानें के लिए स्थानी और नीजी स्वार्थ को त्याग कर हम सभी को इन्डिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए। भाजपा के कई नेता खुलेआम मंच से संविधान, आरक्षण और भाईचारा के खिलाफ जहरीली भाषाओं का इस्तेमाल कर रहे जो इस देश की गंगा जमुनी तहजीब के लिए खतरा है। सरकारी तंत्र का दुरपयोग भाजपा सरकार में बेहिचक क्रिया जा रहा है यही तानाशाही को बढ़ावा देती है।
गाज़ी ने अफजाल अंसारी के प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि चुनावी माहौल में अफजाल अंसारी को बार-बार अदालत के माध्यम से हरासमेंट किया जाना निन्दनीय है। यही भाजपा सर तोकार की साज़िश है । भारत के लोगों की आर्थिक स्थिति गिरती जा रही है । शिक्षित बेरोजगार युवाओं की उपेक्षा बढ़ती जा रही। इंसाफ पाने की राह में हजारों लोगों का शोषण हो रहा है । अल्पसंख्यकों का उत्पीडन संविधान और लोकतंत्र की अनदेखी है इसलिए इस चुनौती का मुकाबला करतें हुए चुनाव में अपने वोटों का इस्तेमाल करतें हुए इन्डिया गठबंधन के उम्मीदवारों को कामयाब बनाएं। इस अवसर पर आजाद खां, कमाल वारिस खां,शमशाद खां, सुरेश राजभर,नसीम खां आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। फोटो