गाज़ीपुर। जनपद के महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र- 2024-25 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। शहर के स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के प्राविधानों के अनुरूप महाविद्यालय में स्नातक कला एवं वाणिज्य तथा स्नातकोत्तर – हिंदी, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, सैन्यविज्ञान व एमकॉम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.sspgc.ac.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेशार्थी बिलंबतम 25 मई तक सम्बंधित कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेशार्थियों अपने ऑनलाइन आवेदन की एक हार्ड कॉपी अपने पास अवश्य रखें जिसके साथ प्रवेश हेतु आवश्यक सूचनाएं दी गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो. अवधेश नारायण राय को प्रवेश समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं समिति में प्रो. रामधारी राम, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. निवेदिता सिंह, सुश्री सौम्या वर्मा, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. सतीश कुमार राय तथा डॉ. वी के ओझा सम्मिलित हैं।