संगठन की मासिक बैठक में आरटीई से सम्बन्धित समस्याओं पर हुई, चर्चा
गाज़ीपुर। जिला गाजीपुर में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता संगठन की मासिक बैठक जिला संयुक्त सचिव अधिवक्ता राघवेंद्र साहू के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष घनश्याम पांडे, जावेद अहमद, डॉ. रमेश यादव, उपेन्द्र यादव और रोहित सिंह बैठक में उपस्थित रहे। संचालन जिला सचिव अंजनी कुमार सिंह ने किया। बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सभी प्राइवेट विद्यालयों में 25% गरीब बच्चों के एडमिशन व उनसे संबंधित समस्याओं एवं जमीनी स्तर पर किस तरह लागू कराया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई।