स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को नगर पालिका परिषद ने सैयद फैजान अख्तर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त की
गाजीपुर/ जमानियां। स्वच्छ भारत मिशन को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा सैयद फैजान अख्तर को प्रमाण पत्र देकर ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के जन आंदोलन को अपना नेतृत्व प्रदान करते हुए। नगर पालिका परिषद द्वारा ठोस रूप रेखा को जमीनी स्तर पर उतारा है। इसके माध्यम जन जागृति मुहिम चलाते हुए हर किसी को स्वच्छता के प्रति सजग करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वच्छ भारत मिशन के नए नियुक्त ब्रांड एंबेसडर सैयद फैजान अख्तर ने कहा की पालिका ने जो जिम्मेदारी दी है। उसको कंधों पर रख कर सहयोग देते रहेंगे। तथा घर की भांति साफ-सुथरा रूप देना है। इसके लिए ब्रांड एंबेसडर होने के नाते सभी वर्गों के लोगों से अपील करता हूं। की एक परिवार की तरह अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए तैयार रहेंगे। अख्तर ने कहा की नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर होने के चलते नगर वासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं। की अपने जिम्मेवारियों का संजीदगी से निर्वहन करते हुए स्वच्छता की दृष्टि से कलायत को नई पहचान देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बताया जाता है। की नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार को मीटिंग हाल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोकल ब्रांड एंबेसडर पालिका चेयरमैन और पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार के द्वारा सैयद फैजान अख्तर को बनाया गया। बताया जा रहा है। की स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिए लोकल ब्रांड एंबेसडर के लिए पालिका चेयरमैन और पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सारा मॉल के देखरेख करने वाले सैयद फैजान अख्तर को बनाए जाने पर उपस्थित लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। और कहा की सैयद फैजान अख्तर शौहरत और नाम के मोहताज नही है। उक्त अवसर पर सैयद फैजान अख्तर ने बताया कि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपा है। उसको हर हाल में पूरा कराने के लिए अहम भूमिका निभाऊंगा। उक्त मौके पर विजय शंकर राय, विजय शंकर शर्मा, दानिश मंसूरी के साथ अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।