गाजीपुर। जिला अस्पताल में घायल यह अज्ञात व्यक्ति को इमरजेंसी डॉ. आर.एम पाठक को दिखाकर टूटे पैर का कच्चा प्लास्टर कराकर, दवा, सुई, मलहम, पट्टी होने के बाद वार्ड में भर्ती कराकर परिजनों का पता लगाया जा रहा था। जिनकी शिनाख्त होने पर परिजनों को अस्पताल बुलाकर परिजनों द्वारा अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त लालमोहन 50 वर्ष पुत्र सहतू निवासी नूरपुर थाना नगसर जिला गाजीपुर के रूप में की गई। तो भर्ती मरीज लालमोहन को लावारिश वार्ड से आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है घायल भर्ती मरीज लालमोहन का आयुष्मान कार्ड बना है इसलिए लालमोहन को रेफर सिंह अस्पताल गाजीपुर करा दिया गया है जहाँ आयुष्मान कार्ड से फ्री में लालमोहन के टूटे पैर का ऑपरेशन हो जाएगा।
समाजसेवी ने अज्ञात व्यक्ति के टूटे पैर का कच्चा प्लास्टर कराकर परिजनों का पता लगवाया
गाजीपुर। जिला अस्पताल में घायल यह अज्ञात व्यक्ति को इमरजेंसी डॉ. आर.एम पाठक को दिखाकर टूटे पैर का कच्चा प्लास्टर कराकर, दवा, सुई, मलहम, पट्टी होने के बाद वार्ड में भर्ती कराकर परिजनों का पता लगाया जा रहा था। जिनकी शिनाख्त होने पर परिजनों को अस्पताल बुलाकर परिजनों द्वारा अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त लालमोहन 50 वर्ष पुत्र सहतू निवासी नूरपुर थाना नगसर जिला गाजीपुर के रूप में की गई। तो भर्ती मरीज लालमोहन को लावारिश वार्ड से आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है घायल भर्ती मरीज लालमोहन का आयुष्मान कार्ड बना है इसलिए लालमोहन को रेफर सिंह अस्पताल गाजीपुर करा दिया गया है जहाँ आयुष्मान कार्ड से फ्री में लालमोहन के टूटे पैर का ऑपरेशन हो जाएगा।