गाज़ीपुर। देवकली ब्लॉक अंतर्गत गांव मुस्लिमपुर निवासी विमला देवी काफी दिन से बीमार थी । सोमवार को डॉक्टर ने बताया कि इनको रक्त जरूरत है । तब उनके लडके नागेद्र ने पत्रकार विजय बाबा से फोन के माध्यम से अपनी समस्या बताई । पत्रकार विजय बाबा तत्काल सज्ञान में लेते हुए, तुरंत अपनी टीम को मिडवे अस्पताल वाराणसी, भेजकर तथा मरीज विमला देवी का वर्तमान स्थिति को वीडियो कॉल माध्यम से देखा। देखने के बाद अपने निजी साधन से विजय बाबा सोमवार सुबह 10 बजे लगभग खुद वाराणसी ब्लड बैंक लहुराबीर वाराणसी पहुंचकर, अपना रक्त देकर खतरे से बाहर किया।और उनके परिवार के चेहरे पर खुशी दी। खबर छापने तक विमला की तबियत पहले से काफी ठीक है। डॉक्टर आदर्श द्विवेदी ने बताया कि ब्लड डोनेशन यानी रक्तदान एक ऐसा महादान है, जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए।