ग़ाज़ीपुर। जनपद के ज़मानियाँ कस्बा के मीर पतलो सुबहान टोली मोहल्ला में बिजली संविदा कर्मचारी ओमप्रकाश ने मीर पतलो निवासी दो लोगों पर अज्ञात एन सी आर (असंगेय अपराध की सूचना) कराया संविदा कर्मी का कहना है कि उसके साथ मारपीट किया गया।

  वहीं सुबहान टोली निवासी कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि संविदा कर्मचारी ओमप्रकाश एक लाइनमैन है वह जे ई के कहने से आता है जब कोई घर पर पुरुष न हो खासकर शुक्रवार के दिन 1 से डेढ़ बजे के बीच और बिना कहे बिचली चेकिंग के नाम पर 200 से 300 वसूली करता और बिना वजह कहता है आप बिजली चोरी कर रहें हैं।


महिलाओं का आरोप हैं हम थाना में तहरीर दिये हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जबकि वह महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहा था।सोनी,खुशनुदा और समसुन ने कहा कि पुलिस के आने से वह भयभीत हैं।थाना में उनका सुनवाई नही हुआ।


उन्होंने क्षेत्राधिकारी और पुलिस कप्तान से निवेदन किया है कि महिलाओं के साथ न्याय किया जाए पुलिस बिना वजह किसी को परेशान न करे।