ग्राम पंचायत सुसुंडी के पूर्व ग्राम प्रधान व समाजसेवी का हुआ, निधन
नोनहरा। सदर ब्लाक गाजीपुर के ग्राम पंचायत सुसुंडी के पूर्व ग्राम प्रधान क्षेत्र के अत्यंत वरिष्ठ प्रतिष्ठित समाजसेवी सीताराम शर्मा उम्र 83 वर्ष का (कल) शुक्रवार सायं काल 6 बजे निधन हो गया। सीताराम शर्मा विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।इनके निधन से क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर है। भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने इनके निधन पर दुख व्यक्त किया और बताया कि सीताराम शर्मा अत्यंत विनम्र और सबके दुख सुख मे बराबर के सहयोगी, सेवानिवृत्त कोआपरेटिव सचिव भी थे ।