गाजीपुर। जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनवल, गरुआ मकसूदपुर सहित दर्जनों गांवो में दिन दहाड़े मिट्टी खनन माफियाओं का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई हैं।
वीडियो देखे👆👆
क्षेत्र में लगातार मिट्टी खनन माफियाओं के गुर्गों द्वारा अपने जेसीबी मशीनों के माध्यम से ग्राम प्रधानों की साठ-गांठ एवं षड्यंत्र के तहत ग्रामीणो को लोभ एवं लालच दिखाकर तथा कुछ क्षेत्रीय राजस्व कर्मियो के सहयोग प्राप्त होने के कारण भारी संख्या में ट्रैक्टर के माध्यम से दिन- रात अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन रसूखदारों एवं खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक होकर जी- हजूरी करने के अलावा कोई कार्य नहीं है। क्योंकि क्षेत्रीय खनन माफियाओं का जलवा कई वर्षो से लगातार कायम है। सूत्रों की मानें तो भारी मात्रा में थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे थे। क्षेत्र में भले वर्तमान सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन वर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था फेल साबित हो रही हैं। आज हर व्यक्ति और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग वर्तमान सरकार को कोस रहे हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के द्वारा क्षेत्रीय लोगों से लगातार धन उगाही हो रही है। यदि खनन माफियाओं से लेकर राजस्व विभाग पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।