(विशेष रिपोर्ट:विस/वीएनएफए/बीबीसी - इण्डिया - डा.अरविंद गांधी)


वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 की बहुप्रतीक्षित एवं पूरी दुनिया में  चर्चित वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जो प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है, बताते चले कि वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भजपा प्रत्याशी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 152513 वोटों से इंडिया गथाबंधन प्रत्याशी अजय राय को शिकस्त देकर  चुनाव जीते। हमारे दैनिक वीर अर्जुन ,के वाराणसी स्थित ब्यूरो चीफ डा.अरविंद गांधी के अनुसार वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय समेत कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में  थे परंतु कांटे की टक्कर नरेंद्र मोदी और अजय रैक बीच रही।