गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इस वर्ष अंडर 19 अंतर मंडलीय ट्रायल प्रयागराज में होगा | उन्होंने सभी महिला खिलाडियों को निर्देशित किया कि दिनांक 23 जून 2024 को शाम 06 बजे तक प्रयागराज में उ०प्र० क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत अधिकारी डॉ० जूली ओझा से मोबाइल क्रमांक 9956004840 पर सम्पर्क कर ससमय अपनी रिपोर्टिंग करें | स्थानीय सहायता हेतु रंजन सिंह (मो०नं०- 789349331) तथा नरेन्द्र प्रजापति (मो०नं० – 8112529953) से सम्पर्क कर सकते हैं|


अंडर 19 महिला वर्ग में चयनित खिलाड़ी – चंचला सिंह, कुमारी निधि, गरिमा, गायत्री यादव, आकृति यादव, प्रीतम यादव, रिदिमा यादव, श्वेता यादव, किरण यादव, निधि यादव, अंजलि यादव, पल्लवी सिंह, आयुषी यादव, अनुष्का यादव एवं प्रियंका कश्यप| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष सभी खिलाडियों के ठहराने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने सभी चयनित खिलाडियों से अपील किया कि चूँकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाडियों के लिए सभी सुविधाएँ दे रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ लेते हुए खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें|