लोकसभा चुनाव 2024 का लाइव प्रसारण का रुझान देखते लोग
गाजीपुर के जमानियां मोहल्ला दुरहिया स्थित सारा मॉल में लोकसभा चुनाव के नतीजे का लाइव प्रसारण रुझाव को देखते लोग। नतीजों से आज पता चलेगा कि फिर केंद्र में मोदी सरकार ही रहेगी या इंडिया गठबंधन कुछ कमाल करेगा। दुरहिया स्थित सारा मॉल में आस पास के 20.30 की संख्या में लोग उपस्थित होकर टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखा। बताया जाता है। की 4 जून को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। वोटों की गिनती के बाद हार-जीत की तस्वीरें स्पष्ट होने लगेगा। देश की तकरीबन 55 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है। देश के लिए खास कर 4 जून बड़ा दिन है। क्योंकि लोक सभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अंजुमन वारसीय शांति कमेटी के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय समाज सेवी नेसार अहमद खान वारसी ने टीवी पर मतगणना की लाइव प्रसारण देखते हुए। बताया की इस बार की लोकसभा चुनाव में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी अहम मुद्दा छाई रही। उन्होंने बताया कि मतदाता क्या सोचते है। इसको कोई जान नही सकता। इसके बाद भी देश की जनता बदलाव चाहती है। मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में क्या भाजपा जीत का हैट्रिक लगा पाएगी। या कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया गठबंधन एनडीए के विजयरथ को रोक पाएगा। खान ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई। वही इंडिया गठबंधन बेरोजगारी से निजाद दिलाने मंहगाई को खत्म करने जैसी मुद्दा लेकर मतदाताओं के बीच छाई रही। उन्होंने कहा कि जनता को सहूलियत चाहती। भाजपा के लोग छुटकारा दिलाने में कोसो दूर खड़ी रहे। और इसका फायदा इंडिया गठबंधन ले गई। लोकसभा चुनाव के मतगणना की लाइव प्रसारण देखते सारा मॉल के प्रबंधक फैजान अहमद खान, मोहम्मद असलम कुरैशी, नेहाल अहमद खान, गोरखनाथ सिंह यादव, सुहैब, दुलार चंद्र, आशुतोष सिंह, एसदानी। फोटो