गाजीपुर। देवकली विकास खंड अंतर्गत चाडी़पुर गांव की रहने वाली राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2024 का खिताब जीतकर जिले का मान बढ़ाया हैं
बताते चलें कि जमानियां तहसील के बेटाबर गांव के रहने वाले मेजर सचिन की धर्मपत्नी राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन -2024 का खिताब जीतकर नाम रोशन किया है।
इनकी शादी 2011 में मेजर सचिन राय से हुई। अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फाइनल मुकाबले के बाद क्राउन पहनाकर विजेता घोषित किया। राधा राय योगा इंस्ट्रक्टर भी है और इनकी दो बेटियां हैं।
राधा की यह कामयाबी के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।