गाजीपुर: व्रतियों ने सोमवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा।तथा भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना की।शहर क्षेत्र की फूल्लनपुर निवासी शोसल एक्टिविस्ट प्रियंका सिंह ने व्रत रखी तथा सभी के लिए भगवान हरि की पूजा कर दीर्घायु होने की कामना की।
तथा बतायी कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है। इस दिन भगवान हरि की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।तथा मोक्ष और दीर्घायु का वरदान मिलता है।बतायी कि हमारे शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत को सभी एकादशी में श्रेष्ठ माना जाता है। कहते हैं कि जो कोई भी निर्जला एकादशी का व्रत रखता है उसे सालभर की सभी एकादशी का फल प्राप्त होता है। एकादशी का व्रत रखने से श्री हरि अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। जो भी व्यक्ति निर्जला एकादशी का व्रत रखता है, उसके सभी पाप मिट जाते हैं क्योंकि उस पर भगवान विष्णु की कृपा होती है।मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन आपको जल का दान जरूर करना चाहिए।इसके लिए एक कलश में पानी भर लें और उसे किसी जरूरतमंद या गरीब ब्राह्मण को दान कर दें।निर्जला एकादशी पर जल का दान करने से हर प्रकार की समस्याओं से निजात मिलता है।आर्थिक संकट, गृह क्लेश, रोग आदि से मुक्ति मिल सकती है।जल का दान करने से पितृ दोष और कुंडली के चंद्र दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।