हत्या में नामजद आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार,
गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के घटारों गांव में गुरुवार की सुबह चकरोड पर मिट्टी फेंकने को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या में नामजद चारों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा व कारतूस बरामद किया। साथ ही उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के घटारों गांव में गुरुवार की सुबह छह फीट सड़क को लेकर विमलेस चौहान की उसके पट्टीदार में लगने वाले भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हत्यारोपी का भाई, बहन और मां भी शामिल थी। कोतवाली प्रभारी तारावती ने हत्या में नामजद आरोपी 24 वर्षीय बिट्टू चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान, 19 वर्षीय पिन्टू चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान, 41 वर्षीय बिन्दू देवी पत्नी इन्द्रदेव चौहान और 19 वर्षीय पूजा चौहान पुत्री इन्द्रदेव चौहान को जखनिया रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। चारों कहीं भागने के फिराक में थे। पूछताछ में इन्होंने जमीन विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार की है। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस और दो सूखे बास के डंडे बरामद किए गए हैं।