गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों की मांग पर प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन एवं आनलाइन फीस जमा करने की तिथि 15 जून 2024 से बढ़ाकर 30 जून 2024 तक किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफे. (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय के बेवसाइट www.pgcghazipur.ac.in पर 30 जून 2024 तक आवेदन एवं आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की तिथि महाविद्यालय के बेवसाइट एवं समाचार पत्रों के माध्यम से शीघ्र घोषित किया जायेगा।



प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय

प्राचार्य 

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर