गाजीपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ 6 साल से करता रहा दुष्कर्म,
गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीते दिनों युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वांछित युवक (काल्पनिक नाम नीरेश ) को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के समीप से दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को थाने लाकर उससे कड़ी पूछताछ के बाद उसका मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसका चालान कर सक्षम न्यायालय में पेश किया। जहां उसके ऊपर लगे आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने आरोपी को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेंज दिया। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले छह साल से बगल का ही एक युवक युवती के घर आते जाते उसकी आखें चार हो गई। नजदीकियां इतनी बढ़ी कि युवक ने प्रेमिका युवती से शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों में प्रेम परवान चढ़ने लगा। जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती के मना करने के बाद भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। काफी दिनों बाद जब युवती ने प्रेमी युवक को उसकी शादी के रखे गये प्रस्ताव की याद दिलाई तो प्रेमी युवक ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। जिसके बाद प्रेमिका युवती अपने परिजनों के साथ प्रेमी के घर पहुंची तो उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित युवती परिजनों संग सीधे थाने पहुंचकर प्रेमी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने हमराही पुलिस बल आरक्षी धीरेंद्र कुमार,आरक्षी एहसान अली और मोहित सिंह के साथ रमवल वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी बगल के रेलवे क्रासिंग के समीप खड़ा है। जो कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद वह पुलिस टीम के साथ बताए गये स्थल की ओर रवाना हुए। वहां पुलिस की गाड़ी आता देख आरोपी पैदल भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर कुछ दूर जाते ही दबोच लिया। बाद पूछताछ के उसका जेल दिया गया।