60 लाख रुपये हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 28.06.2024 को स्वाट/सर्विलांस व थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त को 310 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रूपये है) के साथ कर करण्डा बेदोली मोड़ के पास से समय करीब 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया । हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं चतरा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीलें पदार्थ को खरीदकर वाराणसी, कोटा,राजस्थान आदी जगहों में ले जाकर ऊँची कीमतों पर बेचता हुँ। उनसे मिलने वाले पैसों से अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व शौक पूरे करता हुँ।