जमानियां (गाजीपुर)। तहसील के रघुनाथपुर ग्राम सभा के दियारा जीवपुर में ग्राम सभा की 700 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा जल्द ही हटेगा। उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में अवैध कब्जाधारियों से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम अभिषेक कुमार ने पुलिस अधीक्षक व एसडीएम सदर को पत्र भेजकर भारी पुलिस बल व पीएसीसी की मांग की है। हालांकि कब्जा हटाने की तिथि अभी तय नहीं है। ग्राम सभा रघुनाथपुर के मौजा दियारा जीवपुर के 700 बीघा अराजी संख्या 1062 व 63 ग्राम सभा की भूमि पर अवैध ढंग से सदर तहसील के भिन्न-भिन्न गांवों के लोगों ने कब्जा कर रखा है। ग्राम सभा की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रधान प्रतिनिधि दयाराम दास की ओर से उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किया गया था। जिस पर न्यायालय ने 7 सितंबर 2022 को 90 दिन में भूमि को खाली करने का आदेश तत्कालीन तहसीलदार को दिया था।

इसके बाद न्यायालय न्यायिक तहसीलदार के न्यायालय में धारा 67 (1)के तहत 56 अतिक्रमण के खिलाफ मुकदमा दायर कर सुनवाई करते हुए पांच जनवरी 2024 को बेदखली का अंतिम आदेश पारित किया था लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से प्रधान प्रतिनिधि ने पुनः 12 जून 2024 को आइजीआरएस पर शिकायत किया तो एसडीएम अभिषेक कुमार ने एसपी व सदर तहसील के एसडीएम को गुरुवार को पत्र भेजकर उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में न्यायालय न्यायिक तहसीलदार जमानियां के पारित अंतिम आदेश का मौके पर अनुपालन कराए जाने के लिए भारी संख्या में महिला आरक्षी सहित पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल की मांग की है। साभार: दैनिक जागरण।