पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने 8 थानाध्यक्ष सहित 16 निरीक्षकों का किया स्थानांतरण
मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव बीतने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले में बड़ा फेरबदल किया है। जिले के आठ थानाध्यक्ष बदलने के साथ में 16 निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदला है। विंध्याचल, कटरा कोतवाली, देहात कोतवाली, चुनार, हालिया, राजगढ़, कछवां, लालगंज, थानाध्यक्ष बदले गए हैं। चौकी प्रभारी प्रथम जयप्रकाश शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय को प्रभारी डॉयल-112 से प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल, उप निरीक्षक दयाशंकर ओझा को विंध्याचल थानाध्यक्ष से अपराध शाखा विवेचना सेल, निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से कटरा कोतवाल, निरीक्षक अजय कुमार सेठ को कटरा कोतवाल से देहात कोतवाल, निरीक्षक राणा प्रताप यादव को देहात कोतवाल से प्रभारी डॉयल-112 प्रकोष्ठ, निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन को अपराध शाखा से कछवां थानाध्यक्ष, कछवां थानाध्यक्ष उप-निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह को अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया। निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा को प्रभारी नारकोटिक्स सेल से चुनार थानाध्यक्ष, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह को चुनार थानाध्यक्ष से अपराध शाखा विवेचना सेल, उप-निरीक्षक अमित कुमार को पीआरओ व मीडिया सेल से थानाध्यक्ष राजगढ़, उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह को प्रभारी स्वाट से थानाध्यक्ष लालगंज बनाया गया। उप-निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष लालगंज से अपराध शाखा विवेचना सेल, उप-निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष राजगढ़ से पुलिस लाइन, उप-निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह को थानाध्यक्ष हलिया से अपराध शाखा विवेचना सेल, निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना चुनार से थानाध्यक्ष हलिया, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना जिगना से प्रभारी स्वाट व एसओजी बनाया गया है।