Purvanchal 


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी खण्ड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के मध्य प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान इण्टरलॉकिंग कार्य होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।


निरस्तीकरण-


अहमदाबाद से 23, 30 जून एवं 07 जुलाई,2024 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


पटना से 18, 25 जून, 02 एवं 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


अहमदाबाद से 05, 06, 07 एवं 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


गोरखपुर से 06, 07, 08 एवं 10 जुलाई,2024 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


बांद्रा टर्मिनस से 01 एवं 08 जुलाई,2024 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


गोरखपुर से 02 एवं 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


दरभंगा से 03 जुलाई,2024 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।


अहमदाबाद से 05 जुलाई,2024 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


मार्ग परिवर्तन-


गोरखपुर से 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30 जून, 01, 03, 04 एवं 05 जुलाई,2024 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर नही रूकेगी।


अहमदाबाद से 29, 30 जून, 02, 03 एवं 04 जुलाई,2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर नही रूकेगी।


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जून से 09 जुलाई,2024 तक चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंज बसोदा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर नही रूकेगी।


बलिया से 25 जून से 10 जुलाई,2024 तक चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कटनी मुड़वारा, बांदकपुर, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना, गंज बसोदा, विदिशा, भोपाल, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, स्टेशनों पर नही रूकेगी।


दरभंगा से 26 जून,204 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह गाड़ी कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, गंज बसोदा, विदिशा स्टेशनों पर नही रूकेगी।


अहमदाबाद से 28 जून,2024 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर नही रूकेगी।


अहमदाबाद से 19, 21, 23, 26, 28, 30 जून, 03, 05 एवं 07 जुलाई,2024 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मक्सी-रूठियाई-गुना-बीना के स्थान पर परिवर्तित मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी शाजापुर, सारंगपुर, पचैर रोड, वियावड़ा राजगढ़, चचैड़ा बीनागंनी, कुम्भराज, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, पिपरई गांव, मुंगावली स्टेशनों पर नही रूकेगी।


दरभंगा से 19, 22, 24, 26, 29 जून, 01, 03, 06 एवं 08 जुलाई,2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-गुना-रूठियाई-मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी मुंगावली, पिपरई गांव, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, कुम्भराज, चचैड़ा बीनागंनी, वियावड़ा राजगढ़, पचोर रोड, सारंगपुर, शाजापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी।


अहमदाबाद से 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 जून, 01, 02, 04, 06, 08 एवं 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मक्सी-रूठियाई-गुना-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी शाजापुर, सारंगपुर, पचोर रोड, वियावड़ा राजगढ़, चचैड़ा बीनागंनी कुम्भराज, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, पिपरई गांव, मुंगावली स्टेशनों पर नही रूकेगी।


वाराणसी सिटी से 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 जून, 02, 04, 05, 07 एवं 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-गुना-रूठियाई-मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी मुंगावली, पिपरई गांव, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, कुम्भराज, चचैड़ा बीनागंनी, वियावड़ा राजगढ़, पचोर रोड, सारंगपुर, शाजापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी।


अहमदाबाद से 21, 28 जून एवं 05 जुलाई,2024 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मक्सी-रूठियाई-गुना-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी गुना जं. पर नही रूकेगी।


दरभंगा से 24 जून, 01 एवं 08 जुलाई,2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बीना-गुना-रूठियाई-मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी गुना जं. पर नही रूकेगी।