वाराणसी। पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के खेल परिसर में चल रहे मिर्ची प्रीमियर लीग के पांचवें दिन के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरभि इंटरनेशनल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 90 रनों का लक्ष्य रखा। सुरभि इंटरनेशनल की पारी की शुरुआत करने उतरे अमन सिंह और शाहरुख अली अच्छी शुरुआत की और मैच का स्कोर तेजी से बढाने की कोशिष में चौथे ओवर में लगातार दो विकेट गिर जाने के बाद पूरी टीम लडखडा गयी और धीमी गति के साथ बन रहे रनों के साथ विकेट का पतन भी होता चला गया और निर्धारित 12 ओवर में 09 विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी । बज्र एल0ई0डी0 के बालरों में ऋशभ ने 02 ओवर 20 रन दिए, राहुल ने 02 ओवर में 15 रन देकर 02 विकेट लिए, अनुपम ने 03 ओवर में 15 रन देकर 03 विकेट लिए, सौरभ ने 02 ओवर 13 रन 02 विकेट लिए, दिव्यांषु ने 02 ओवर 08 रन 01 विकेट और आर्यन ने 01ओवर में चार रन देकर 01 विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात् बज्र एल0ई0डी0 टीम की ओर से अतुल और दिव्याशु ने आक्रामकता दिखाते हुए पारी की शुरुआत की पहले ही ओवर में अतुल 07 रन का विकेट बालर अमन ले लिया इसके बाद दिव्यांशु का साथ देने आए अनूप ने भी मैदान के चारो तरफ अच्छे शाट्स लगाए लेकिन चौथे ओवर में बालर आषीश ने अनूप 19 रन को कैच कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया इसके बाद अमित दुबे ने दिव्यांशु का साथ देते हुए पारी के रनों की गति को तेजी से आगे बढाने का प्रयास किया अगले ही ओवर पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे दिव्यांशु को गेंदबाज अमन ने आकाष के हाथों कैच करा दिया इस तरह इस समय अमित दुबे का साथ देने आए शशि कुमार ने एक रन बनाए और बज्र एल0ई0डी0 ने 91 रन बनाकर सुरभि इंटरनेशनल को 07 विकेट से हरा दिया। सुरभि इंटरनेशनल की ओर से 03 ओवर 39 रन 01 विकेट, आशीष 02 ओवर 30 रन 02 विकेट अनुभव मौर्य ने अपने ओवर में 03 गेंदें फेंकी तीसरी वाइड बॉल पर मिले एक से बज्र एल0ई0डी0 ने सात विकेट से जीत दर्ज की। सुरभि इंटरनेशनल की ओर से 03 ओवर 39 रन 01 विकेट,आशीष 02 ओवर 30रन 02 विकेट, प्रशांत गुप्ता 01 ओवर 18 रन,अनुभव मौर्या 03 बाल कोई विकेट नहीं। इस प्रकार मैन ऑफ द मैच बज्र की ओर से 55 रन बनाने वाले दिव्याशु को चुना गया। मिर्ची प्रीमियर लीग में आज का दूसरा मैच अशोका इंस्टीट्यूट और व्यापारी नेटवर्क के बीच शुरु हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अशोका की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही पहले ओवर की पहली गेंद पर मधुकर मौर्या और दूसरी गेंद पर अरविंद यादव शून्य पर आउट होकर पैवेलियन वापस लौट गए इस प्रकार पूरी टीम में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया और इसके बाद सुनील यादव और ऋशभ ने बडी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार करा दिया। इसी समय सुनील यादव का आसान कैच विकेट के पीछे पकडा गया। और उन्होंने टीम के लिए 47 महत्वपूर्ण रनों का योगदान किया। ऋशभ का साथ देने उपकप्तान अमित मौर्या आए लेकिन 01 बनाकर आउट हो गए नए बल्लेबाज सब्बल ने कमान संभाली और मैदान के चारो तरफ चौके,छक्के की झडी लगा दी तेजी से बन रहे रनों के बीच ऋशभ को 57 रन के निजि स्कोर पर तारिक ने आउट कर दिया। इसके पष्चात सत्यम 06 रन पर आउट हुए और जल्दी ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सब्बल 48 रन के स्कोर पर आउट हुए इस प्रकार अंतिम ओवर में शुभम ने लगातार तीन गगनचुंबी छक्के मारकर अपनी टीम का स्कोर 194 पहुंचा दिया। अशोका इंस्टीट्यूट के भारी भरकम रनों का दबाव विपक्षी टीम व्यापारी नेटवर्क पर नजर आ रहा था मैच की शुरुआत बहुत ही शानदार रही लेकिन बीच के ओवरों में एक तरफ से विकेटों का पतन शुरु हुआ तो अंत तक जारी रहा सलामी जोडी आदित्य 57 और देव 17 को छोडकर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं छू सका और 12 ओवर के मैच में व्यापारी नेटवर्क ने 08 विकेट खोकर 112 बना सकी इस प्रकार यह मैच अशोका इंस्टीट्यूट ने 82 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अशोका के सलामी बल्लेबाज 57 बनाने वाले ऋशभ को चुना गया।