मॉर्निंग रेड में वसूला दो लाख 95 हजार, तीन पर चोरी का मुकदम
गाजीपुर जमानिया। विद्युत विभाग ने मंगलवार की सुबह मॉर्निंग रेड चलाकर विभिन्न स्थानों पर विद्युत... हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 25 Jun 2024 10:00 PM ऐप पर पढ़ें जमानिया। विद्युत विभाग ने मंगलवार की सुबह मॉर्निंग रेड चलाकर विभिन्न स्थानों पर विद्युत चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया। जब कि विभाग ने करीब दो लाख 95 हजार का राजस्व भी वसूला। बिजली विभाग की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली विभाग ने नगर के कस्बा बाजार‚, नई बस्ती,‚ लोदीपुर,‚ स्टेशन बाजार,‚ खरगसीपुर उर्फ नई बाजार आदि स्थानों पर विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की गई। एसडीओ विजय यादव ने बताया कि सभी उपभोक्ता विद्युत का प्रयोग मीटर से सही प्रकार से करें और जिनके घारों में लोड जादा है तो कार्यालय में संपर्क कर लोड बढवा लें। अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशाषी अभियंता गोपी चंद भास्कर ने बताया कि आज सुबह की चेकिंग में कुल विच्छेदन 12, विद्युत चोरी के मामले तीन, लोड वृद्धि नौ उपभोक्ताओं का किया गया। जिसमें 2.95 लाख राजस्व वसूली की गई। इस अवसर पर विजिलेंस जेई अजय कुमार‚ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव‚ ओम प्रकाश‚ मुन्ना प्रसाद‚ विक्की चौरसिया‚ वेद प्रकाश‚ बंटी तिवारी आदि मौजूद रहे।