उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं खुली शासन प्रशासन की नीद।
जनपद गाजीपुर । के विकास खंड जखनियां अंतर्गत ग्राम सभा माखनपुर मे जेसीबी मशीन से पोखरे की खुदाई धड़ल्ले से हो रही है जहां पर मनरेगा मजदूरों को तक पर रखते हुए खुलेआम जेसीबी से पोखरे की खुदाई कराई जा रही है जहां पर सरकार की योजनाओ का कार्य ग्रामसभा के मनरेगा मजदूर द्वारा मिट्टी सम्बन्धित या पोखरे की खुदाई कराए जाने का शख्त आदेश है वहीं सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उडाई जा रही है ।
जब कि ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी जखनियां, तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी तथा अन्य सभी उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत फोन कर दर्ज कराई गई। लेकिन दो से तीन दिन बीत गया है कोई कार्यवाही नही हुई काम अभी तक चल रहा है।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रभाकर जयसवाल ने शासन व प्रशासन से इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।