अवैध खनन करते मिला जेसीबी व ट्रैक्टर
गाजीपुर (जखनिया)। स्थानीय तहसील के पूरे क्षेत्र में जेसीबी द्वारा अवैध खनन जोरों से चल रहा था जिसकी खबर प्रमुखता से हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। बृहस्पतिवार की रात उप जिलाधिकारी जखनिया कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार विवेकानंद ने मोलनापुर उर्फ तालगांव में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर तहसील लाये और उन्हें सीज कर दिया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अगर क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन करते हुए जेसीबी मिली तो उनको सीज करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।