गाजीपुर के जमानियां कोतवाली में गंगा दशहरा और बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव, विद्युत विभाग के एसडीओ विजय कुमार की मौजूदगी में बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्देश दिया गया और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना इसका शक्ति से पालन किया जाए। मंगलवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के संभ्रांत लोग शामिल रहे। बताया जाता है। की इस बैठक का उद्देश्य आने वाले बकरीद के त्यौहार को लेकर रखा गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव सहित अन्य स्टाफ कर्मियों के साथ नजर के साथ ग्रामीण अंचलों के संभ्रांत लोग शामिल रहे। इस दौरान बकरीद पर्व होने वाली समस्याओं के बारे में अधिकारियों के सामने गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी अपनी बातें रखीं। जिस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने लोगों को निर्देशित किया कि बकरीद के दिन सभी लोग पहले से प्रतिबंधित जानवरों तथा बड़े जानवरों की कुर्बानी ना होने दे। इसके साथ ही छोटे जानवरों की जो कुर्बानी कर रहे हैं। खुले स्थान तथा क्षेत्र में उसके अवशेष को कत्तई फेकने ना दे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन के निर्देशों को न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। और यह भी कहा कि यदि अपने घरों में कुर्बानी देते हैं। और उसके अवशेष वहीं आसपास कहीं दफना देते हैं। तो इससे क्षेत्र में गंदगी नहीं फैलेगी और ना ही कोई विवाद होगा। इसपर सभी ने सहमति जताते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्यौहार मनाने का आश्वासन दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने कहा कि सबसे पहले तो बकरीद के त्यौहार को कुर्बानी का त्यौहार कहा जाता है। तो स्वेच्छा से और शांतिपूर्ण तरीके से कुर्बानी की जाए। उन्होंने कहा कि  ऐसे जानवरों की कुर्बानी की जाए जो कि प्रतिबंधित ना हो तथा कुर्बानी को घरों में करें ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उसके अवशेष खून को नाले या रोड पर ना फेंके नहीं तो कोई भी विवाद होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। उक्त अवसर पर एसआई सुरेश कुमार मौर्य, सोनू गौड़ आदि पुलिस कर्मियों के अलावा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख दयाशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, सेराज खान,ग्यासुद्दीन खान, मौलाना जुल्फेकार, गुड्डू पासवान, फौजदार यादव, पूर्व ग्राम प्रधान हबीबुल्ला राईन, एजाज राईन, नारायण दास चौरसिया, प्रमोद यादव, पंकज निगम, इस्लाम राईन, सुनील कुमार सिंह, उद्धव पांडेय, संतोष कुमार वर्मा, राहुल वर्मा, इमरान उर्फ सद्दाम खान,अनिल कुमार यादव, बृजेश कुमार जयसवाल, दयाराम दास सहित आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।