गाजीपुर ।जंगीपुर बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देश पर शुक्रवार के दिन नगर पंचायत कार्यालय में ठेके बेस पर पम्प आपरेटर के पद पर तैनात रहे मृतक नीरज कुमार के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिला!प्रतिनिधिमंडल में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना के सम्बंध में जानकारी लिया!प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि भाजपा सरकार मे आए दिन हत्याएं खुलेआम हो रहीं है लेकिन पुलिस निरंकुश बनी हुई हैं आज घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस घटना मे शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर पाने में नाकाम साबित हुई!प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार के लोगों को 20 लाख का मुआवजा परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सहित घटना का पर्दाफाश करने की मांग किया है!प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर जी पूर्व एमएलसी अजय कुमार भारतीय जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष गुड्डू राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार विद्रोही पूर्व प्रत्याशी जमनिया प्रवेश खान पूर्व प्रत्याशी लोकसभा डॉक्टर उमेश सिंह कमांल मंसूरी पूर्व जिला सचिव विधानसभा अध्यक्ष उदयभान राम जी फिरोज भाई नगर अध्यक्ष जंगीपुर सीताराम भारती पूर्व जिला अध्यक्ष बुझारत राजभरपुर जिला अध्यक्ष हरिनाथ राजभरपुर जिला अध्यक्ष गुलाब रामपुर जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।